Adsense

जौनपुर सिटी : छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाये जाने के लिए हुई बैठक

जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट स्थित प्रेक्षागृह में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रोफाइल, डाटाबेस में पाठ¬क्रम, पाठ¬क्रम की फीस, पाठ¬क्रम का प्रकार, पाठ¬क्रम की अवधि व अन्य वांछित विवरण सही-सही भरा जाना, शिक्षण संस्थानों को समयान्तर्गत सम्बद्ध विश्वविद्यालयों, अन्य अफिलियेटिंग एजेंसी में छात्र, छात्राओं के रिजल्ट को अपलोड कराया जाना, शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं का नामित नोडल अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाना, छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए त्रुटिरहित ऑनलाइन आवेदन किया जाना, किसी पाठ¬क्रम के द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों द्वारा नवीनीत श्रेणी में ही ऑनलाइन आवेदन किया जाना, छात्रों द्वारा ऑनलाइन फाइनल आवेदन सबमिट के उपरांत समस्त वांछित अभिलेखों सहित आवेदन पत्र को शिक्षण संस्था में जमा कराया जाना एवं परीक्षणोपरांत सत्यापित, रिजेक्ट तथा फारवर्ड किया जाना, समस्त ऑनलाइन प्रक्रिया की निगरानी के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा नोडल अधिकारी नामित किया जाने पर चर्चा हुई। डीएम ने समस्त संस्थाओं के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी से कहा कि किसी प्रकार की त्रुटि से बच्चों की छात्रवृत्ति रुकने न पाये। गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति संजीवनी का कार्य करती है आप लोग बच्चों को बुलाकर उन्हें फार्म भरने की जानकारी दें, जिससे बच्चें फार्म सही भर सके और अधिक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा सके। इस अवसर पर डीडीओ दयाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्राजेश मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, श्रीप्रकाश गौतम, अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश यादव सहित कल्याण सेक्टर के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments