Adsense

मड़ियाहूं : प्रबंधक ने बंधवायी राखियां, वितरित किये हजारों पौधे

मालती सिंह महाविद्यालय में हुआ रक्षाबंधन, पौधरोपण कार्यक्रम
मड़ियाहूं, जौनपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर क्षेत्र के मालती सिंह पीजी कालेज के परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव, पौधरोपण वितरण कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अरविंद सिंह दारा को छात्राओं ने राखियां बांधी। इस पर उन्होंने उपहार स्वरुप उन्हें पौधा वितरित किया। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस पौधे का नामकरण कर लगाएंगे। साथ ही इसकी रक्षा का हरसंभव उपाय करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता समस्त छात्राएं राखी बांधी।
इस कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा ने सभी छात्राओं से कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार किसी जाति धर्म का त्योहार नहीं है बल्कि यह एक भाई बहन का त्योहार है। हर बहन अपने भाई को रक्षाबंधन बांधने पर उनसे संकल्प ले कि वो अपने बहन की रक्षा करने के साथ ही और लड़कियों को भी अपनी बहन के समान समझे। इस उत्सव को मनाने के साथ-साथ ही मैं इस त्योहार को पर्यावरण से भी जोड़ने का छोटा प्रयास किया हूं अपेक्षा करुंगा कि यह प्रयास एक अभियान बन जाय और प्रत्येक भाई अपने बहन को हर रक्षाबंधन में उपहार के रूप में एक पौधा दे और उसके पालन पोषण का संकल्प ले। मैं चाहूंगा समाज में व्याप्त कुरीतियां जातिवाद जल्द से जल्द समाप्त हो। हम किसी को हीनभावना से ना देखें। समाज का हर वर्ग समरसता का भाव लेकर आगे बढ़े। यही हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं है और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यही हमारा मंत्र है। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. असद उल्लाह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. दुर्जन कन्नौजिया, अखिल प्रताप सिंह, बलराज कुमार, डॉ. सरोज सिंह, अर्चना तिवारी, अतुल सिंह, बंकिम सिंह, विजय यादव, राजकुमार यादव, सोनू सरोज, हरेंद्र सिंह, राजीव मिश्रा, मनोज मौर्या, मनोज त्रिपाठी, बृजराज सरोज, असलम खान वर्षा,सुधा, सौरभ, महेंद्र, साहबलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments