मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में हो रही हल्की फुल्की बारिश के कारण सर्प डंस की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गई है। बिलों में पानी घुसने के कारण सर्प बिल के बाहर निकल रहे है। बुधवार रात तहसील के अलग-अलग क्षेत्र में सर्प ने दो लोगों को डस लिया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बरसठी थाना क्षेत्र की बारीगांव निवासी रीता (28) बुधवार रात शौच के लिये खेत में गई थी। वह शौच से लौट रही थी तभी पैर के नीचे दबे सर्प ने काट लिया। उसने घर पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को दी और कुछ समय में अचेत हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि दूसरी घटना में पंवारा थाना सरायी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (22) पुत्र रामजीत को बिस्तर पर चढ़ सर्प ने डंस लिया। परिजन धर्मेंद्र को सीएचसी लेकर आये जहां झाड़फूंक के चक्कर में देर होने से उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Tags
Jaunpur