सिकरारा, जौनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया। परिजनों ने उसे मछलीशहर सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में विवाहिता को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
सिकरारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चाँदपुर गाँव निवासी सत्येन्द्र कुमार यादव की पचीस वर्षीय पत्नी धंजा कुमारी ने गुरुवार को दोनों बच्चों को बाहर कर अन्दर जाकर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर और आग की लपटें देखकर परिजनों ने विवाहिता को बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मछलीशहर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहां गांव में उपस्थित लोगों की मानें तो विवाहिता परिवार में कलह के कारण आत्मदाह किया है। विवाहिता को दो छोटे-छोटे बच्चे है एक लड़का पाँच माह का है और एक लड़की डेढ़ वर्ष की है और पति घर रहकर खेती बाड़ी का काम करता है। थानाध्यक्ष सिकरारा संजय राय ने बताया कि हमको कोई तहरीर नहीं मिली है कोई फोन करके बताया कि महिला का शव सदर अस्पताल में है जिसको हम ले नहीं सकते। अस्पताल से मेमो आयेगा तो अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Jaunpur