केराकत : अधिवक्ताओं ने विधायक से की एसडीएम की शिकायत
byJaunpur Live-
जौनपुर। जिले के केराकत तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं के हड़ताल का मामला क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के पास पहुंचा। विधायक से शिकायत करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात कही। शिकायत में यह भी कहा गया कि एसडीएम प्राइवेट आदमी रखकर काम करवाते है जो कार्यों का रेट फिक्स कर दिये है। अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। जिस पर एसडीएम मंगलेश दूबे ने सारे आरोपों को एक सिरे से खारिज करते गये। जिस पर अधिवक्ताओं ने महीनों से हड़ताल पर चले गये है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा की अध्यक्षता में विधायक से मुलाकात किया जहां पर कुछ दिनों में ही एसडीएम का ट्रांसफर होने के लिए विधायक ने आश्वासन भी दिया। एसडीएम के ऊपर चाहे जो भी आरोप हो मगर दूसरा पहलू यह भी सत्य देखने को यह मिला कि एसडीएम मंगलेश दूबे सही को सत्य कहते थे और गलत को रहने नहीं देते थे और फरियादियों की बात सुनते थे जिसके कारण एसडीएम कार्यालय पर फरियादियों की लम्बी कतार बद्ध लाइनें लगती थी।