अपडेट : मछलीशहर में खड़ी ट्रेलर से टकरायी बोलेरो, पांच की मौत, सात घायल

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव के पास जौनपुर—रायबरेली राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात खड़े ट्रेलर से बोलेरो टकरा गयी। घटनास्थल से धमाके जैसी आवाज सुन आस—पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो से लोगों को बाहर निकाला। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि सात लोगों का उपचार चल रहा है। सभी इलाहाबाद के कड़े मानिकपुर दर्शन करने जा रहे थे।
बताते हैं कि समीपवर्ती जनपद वाराणसी के कठिरांव गांव निवासी कुछ लोग दर्शन करने निकले थे। एक ट्रेवल एजेंसी से बस और बोलेरो बुक की गई। शुक्रवार रात बोलेरो में 12 लोग सवार होकर शनिवार को सप्तमी पर कड़े धाम में दर्शन के लिए निकले। रात करीब एक बजे मछलीशहर के निजामुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर बोलेरो अनियंत्रित होकर जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बोलेरो चालक को झपकी आ गई। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। आस—पास के लोगों ने धमाके जैसी आवाज़ सुनी तो भाग कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद यहां से सभी को एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य मछलीशहर केंद्र लया गया। जहां चिकित्सकों ने 5 दर्शनथियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में मनोज पटेल (28) शिवपुरवा, अकथा सारनाथ, जयप्रकाश (35), उनकी पत्नी सरिता देवी (35) निवासी लखरांव, बलुआघाट, सुशीला देवी पत्नी वीरेंद्र चकरांव अंश बडागांव, शर्मिला (20) पुत्री कमल पटेल निवासी ठाकुरबाड़ी बड़ागांव वाराणसी शामिल है। शेष सात घायलों वीरेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, उर्मिला पत्नी जितेंद्र, साक्षी पुत्री जितेंद्र, प्रेमशीला, किशन कुमारी, करिश्मा का उपचार चल रहा है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534