Adsense

जौनपुर सिटी : अपने कद को बाबा साहब से बड़ा दिखाना चाहती हैं मायावती : डॉ. लालजी

अभिनंदन समारोह में बोले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री
जौनपुर। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि जब जब दलित पिटता है, तब-तब बसपा का वोट बढ़ता है, यह विचार बसपा की सुप्रीमों मायावती का है, इसीलिए दलितों पर हुए किसी भी अत्याचार पर उनसे मिलने दलित बस्तियों में वो आज तक नहीं गई।
उन्होंने कहा कि मायावती, बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर की जातिविहीन समाज की कल्पना को दर किनार कर पूरी तरह दलित समाज को भी उनके उपजातियों में बांटकर देखती है, वो स्वयं अपने कद को डॉ. अम्बेडकर से बड़ा दिखाना चाहती है जिसका जीता जागता प्रमाण अम्बेडकर पार्क में लगी उनकी प्रतिमा है जो बाबा साहब की प्रतिमा से लगभग 10 फिट बड़ी है। डॉ. निर्मल ने कहा कि आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को पूरी तरह से स्वीकार कर और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने वाली एकमात्र राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी है। अखिलेश यादव, मायावती का गठजोड़ पूरी तरह अवसरवादी है क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में गांवों में आवंटित होने वाली जमीन के लिए दलित होने की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने दलितों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्येां की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए स्टार्टअप, स्टैंडअप इण्डिया, मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है। अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष बांके लाल सोनकर ने आये हुए अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मायावती दलितों की हितैषी नहीं है जिसका प्रमाण अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष पद पर गैर दलित का चयन किया गया था। अभिनन्दन समारोह में अनीता रावत, दिग्विजय सिंह गिहार एवं मेहीलाल गौतम ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह को नंदलाल सरोज, राम सूरत सरोज, मेहीलाल गौतम, प्रदीप प्रधान पासी, विजय प्रताप बिंद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक कोआर्डीनेटर राजेश गौतम ने बसपा से त्याग पत्र दे कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। समारोह का संचालन महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर इंजी. प्रमोद सरोज, महामंत्री संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, विनय सिंह, सुनील सिंह, सुशील मिश्रा, राम सिंह मौर्य, मनोज दुबे, अतुल कुमार पाण्डेय, संदीप सरोज, विजय कुमार पटेल, चंद्रशेखर सरोज, सतीश गौड़, राकेश विश्वकर्मा, सरस गौड़, सुनील गुप्ता, आनंद निषाद, उधोश्याम, चिंतामणि, बेचू कटियार, कुमार गौरव सोनकर, बबलू सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments