Adsense

मड़ियाहूं : दबंग युवकों ने लेखपाल पर तानी रिवाल्वर, गलत रिपोर्ट लगाने का बनाया दबाव

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी लेखपाल रामजीत सिंह को रविवार की सुबह उनके आवास पर तीन चार की संख्या में युवक पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र पर गलत रिपोर्ट का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर उस पर लाइसेंसी रिवाल्वर तानकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। लेखपाल के मुताबिक वह घर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेखपाल की तहरीर पर एसडीएम मडि़याहूं ने प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्जकर आख्या मांगी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवापार में लेखपाल पद पर रामजीत सिंह कार्यरत हैं।  लेखपाल ने बताया कि देवापार गांव के ही एक युवक ने नाम शुद्धिकरण के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उसी प्रार्थना पत्र के संबंध में रविवार सुबह तीन युवक कार से मेरे आवास पर पहुंचकर गलत आख्या देने की बात करने लगे। जब मैंने गलत आख्या देने से इंकार कर दिया। तब उन लोगों में से एक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और दौड़ा लिया तो मैं घर के अंदर भागा। मेरे अन्य साथियों के आने पर वह लोग कार में बैठकर भाग गये। मैंने एक आरोपी के विरुद्ध एसडीएम मड़ियाहूं को तहरीर दी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।


  

Post a Comment

0 Comments