सिंगरामऊ : दुर्घटना में छात्रा घायल

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा साढ़ापुर गांव में हो रहे एनएच 56 फोरलेन रोड निर्माण कार्य  के लिए रखा गया। पत्थर का प्लेट पर स्कूल से छुट्टी होने पर घर जा रही साढ़ापुर निवासी सुभाष यादव की छह वर्षीय छात्रा नभिका यादव ने रखे गए पत्थर प्लेट पर खेलते समय नीचे ऊपर चढ़ उतर रही थी। नीचे उतरने लगी जिसका पैर उसी पत्थर में फंस गया और वह चिल्लाने लगी तो पास के राजेंद्र यादव और सत्यनारायण गिरी द्वारा उसे किसी तरह बाहर निकाला गया जहां उन दोनों को भी पत्थर की रगड़ से हल्का फुल्का चोट खरोंच आया। लोगों ने घायल छात्रा को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया जबकि अन्य दोनों लोगों का एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ। सूचना पर पहुंची 100 पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो यह घटना एनएच 56 की अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से दुर्घटना घटी।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534