Adsense

मछलीशहर अपडेट : युवती की इस कारस्तानी से मच गया हड़कम्प, चार हुए गिरफ्तार

जौनपुर। मछलीशहर नगर के एक पेंट व्यवसाई को रिश्तेदारी में जाते समय बदमाशों ने एक युवती के सहारे अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की। परिजनों को घटना की उस वक्त जानकारी हुई जब अपह्मत व्यवसाई अपने बेटे से मोबाइल फोन पर पूरे मामले को अवगत कराते हुए फिरौती की रकम लेकर आने की बात कही। घटना के बाद उसके बेटे ने एक अधिवक्ता से बात कर पूरे प्रकरण को एसपी दिनेश पाल सिंह को अवगत कराया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल मछलीशहर अनिल कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई करते हुए अपह्मत को मुक्त कराने एवं आरोपियों को अरेस्ट करने की बात कही।
बताते हैं नगर के काजीपूरा मोहल्ला निवासी अनवर अली पुत्र लाल मुहम्मद रविवार को बाइक से अपने रिश्तेदारी भदोही जाने के लिए बाइक से नौ बजे घर से निकले। जमालापुर पहुंचने पर एक युवती अपनी तबियत खराब होने की दुहाई देते हुए लिफ्ट मांगने लगी। युवती के द्वारा बिछाये गये माया जाल में फंसते हुए लिफ्ट दे दिया। जमालापुर से रामपुर पहुंचने के बाद युवती उनके द्वारा किये गये उपकार का दुहाई देते हुए एक कप चाय पिलाने के बहाने अपने घर ले गयी। जहां पर पहले से मौजूद चार बदमाशों ने उसको बंधक बनाते हुए पहले तो युवती के साथ दुराचार के मुकदमे में फंसाने की धौस दिया और उसके बाद मारपीट भी की। जिसे सुनकर अनवर हक्का बक्का रह गए। अपह्मत द्वारा कोई जवाब न मिलने पर युवकों ने सकुशल छोड़ने के लिए पाँच लाख रुपया फिरौती मांग की। रकम अधिक होने के कारण अनवर इतना पैसा देने पर असमर्थता व्यक्त किया। फिरौती के रकम को लेकर पुन: बातचीत हुई और तीन लाख पर सहमति बनी। फिरौती की रकम बड़ी होने के कारण नकद के बजाय चेक में देने की बात तय होने के बाद बदमाशों ने उसके फोन से पुत्र को फोन कराकर पैसा लेकर रामपुर बुलाया। इधर पुलिस भी अपह्मत को सकुशल छोड़वाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी जाल बिछा दिया। अपह्मत के पुत्र को लेकर पुलिस सादे ड्रेस में रामपुर पहुंच गई जहां पर बदमाशों ने लगभग आधे घंटे के बाद जमालापुर के बरसठी मोड़ पर बुलवाया। पुलिस उसके पुत्र को लेकर जब जमालापुर पहुंची और पुत्र द्वारा चेक देते समय दो बदमाशों को दबोच लिया। जिसके बाद बदमाश द्वारा शोर मचाने लगे और शोरगुल सुन भीड़ जुट गई। इसके बाद कोतवाल अनिल कुमार सिंह द्वारा अपने को पुलिस बताने पर एकत्र लोग हटने लगे। इसी बीच कोतवाल ने थाना प्रभारी मडि़याहूं को फोन कर बुलाया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मड़ियाहूं भी घटना स्थल की तरफ चल पड़े। दो बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर युवती और एक अन्य बदमाश को पकड़कर अपह्मत को मुक्त कराया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने के बाद बदमाशों में शामिल युवती अपना नाम पूजा बताया और एक ने अपना नाम बड़ेलाल बताते हुए पूजा के पति होने की बात कही और अपना पता रामपुर बाजार बताया। तीसरे ने संजय जायसवाल निवासी धनुआ, रामपुर एवं चौथे ने अपना नाम राजन जायसवाल निवासी धनुआ रामपुर बताया। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।



Post a Comment

0 Comments