जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कटाहित गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी गुलाब मौर्य (32) की सोमवार को दोपहर में अबूझ हाल में मौत हो गयी। आस-पास के लोगों का कहना हैं कि वह बुखार से पीडि़त था। सोमवार को 10 बजे के करीब अचानक उसकी तबियत खराब हुई। परिजन जब तक चिकित्सक बुलाते और ले जाते तब तक उसकी मौत हो गयी। मृत युवक बिजली का कार्य करता था। लोगों का कहना था कि सुबह दस बजे के करीब उसकी तबियत खराब हुई। चिकित्सक जब तक आकर देखते उसकी मौत हो गयी। वही उसकी अबूझ हाल में अचानक मौत पर लोग चर्चा कर रहे थे।
Tags
Jaunpur