मड़ियाहूं : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी झुलसी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी गंभीर रुप से झुलस गई। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि मोहल्ला सदरगंज निवासी मखंचू चूड़ीहार की पुत्री हेरम उर्फ गुड्डी (16) नगर के बाईपास रेलवे गेट के पास गोमती रखकर चूड़ी बेचती है। सोमवार की सुबह 11 बजे दुकान खोलकर ठीक बगल में स्थित श्याम बाबू साहू के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर शौच की गरज से चली गई। छत से मात्र 5-6 फीट की ऊंचाई से गये हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गई। चीख सुनकर लोग छत पर पहुंचे तो वह तड़प रही थी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534