Adsense

जफराबाद : स्कूल प्रबंधक ने दिखाई ईमानदारी, रुपयों से भरा पर्स लौटाया

जौनपुर। कौन कहता है कि ईमानदारी आज जिंदा नहीं है बस ईमानदार लोगों से सामना तो हो। उसी की मिशाल बने स्कूल प्रबंधक ने जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर चलती ट्रेन से गिरा पर्स लौटाया। प्रबंधक की इस ईमानदारी को रेलवे क्रांसिग पर खड़े लोगों ने तालियों से अभिवादन किया। मामला शनिवार की दोपहर जफराबाद क्रासिंग का है।
कस्बे के एमएच कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक इजहार हुसैन अपने स्कूल की वैन को पास कराने के लिये जफराबाद क्रांसिंग पर खड़े थे। उसी समय गोदान एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरी। उसी समय किसी महिला का पर्स चलती ट्रेन की खिड़की से गिर गया। प्रबंधक इजहार हुसैन ने पर्स को उठा लिया और गोदान ट्रेन की उस बोगी का जिसका नंबर एस 8 को नोट कर लिया। जैसे ही ट्रेन जफराबाद जंक्शन पर रुकी। महिला अपने पति के साथ अपने पर्स को ढूंढते हुए रेलवे लाइन को पकड़कर क्रासिंग की तरफ आने लगी। इधर क्रासिंग भी खुल गयी थी। लोगों का आवागमन चालू हो गया था। स्कूल प्रबंधक ने महिला की परिस्थिति को देख भांप गये थे हो न हो कहीं यह पर्स महिला का हो। इजहार हुसैन ने महिला को पास बुलाया और उसके रेलवे लाईन से आने का कारण पूछा। महिला ने रोते हुए अपनी व्यथा बतायी। स्कूल प्रबंधक ने पर्स में मौजूद सामानों के बारे में जानकारी चाही। महिला द्वारा बताया गया कि पर्स में एक मोबाईल 10 हजार के लगभग रुपया और कान के जेवर हैं। सामानों का सही मिलान कर प्रबंधक ने वहां पर मौजूद अन्य लोगों की सहमति पूछकर महिला का पर्स लौटा दिया। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर प्रबंधक की ईमानदारी की सराहना की। महिला देवरिया जिले की बतायी जाती है।

Post a Comment

0 Comments