खेतासराय : पोलियो जागरुकता के लिए कैडेटों ने निकाली रैली


  • चिकित्साधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

जौनपुर। पोलियो जागरुकता के लिए खेतासराय क्षेत्र स्थित सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के एनसीसी कैडेटों व ब्लाक सोंधी की आशाओं ने शनिवार की सुबह संयुक्त रुप से एक जागरुकता रैली निकाली जिसको पीएचसी सोंधी चिकित्सा प्रभारी डॉ. मसूद खान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कस्बा में भ्रमण कर पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर जाकर समाप्त हो गया जहां पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
रैली के दौरान कैडेटों व आशाओं ने शून्य से पाँच वर्षों तक के बच्चों को पोलियो खुराक बूथ पर ले जाकर पिलाने की अपील कर रहे थे। पोलियो बूंद इरादा सच्चा छूट न जाये एक भी बच्चा... आदि जैसे नारों को लगाते हुए कतारबद्ध होकर चल रहे थे। कस्बा भ्रमण के बाद पुन: उक्त पीएचसी सोंधी पर जाकर जागरुकता रैली सकुशल हुई। रैली के तपश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आशा आंगनबाडि़यों को पोलियो की खुराक पिलवाने के बारे में विस्तार से बताया गया। संचालन यूनिसेफ के ब्लाक समन्यवक नफीस अहमद ने किया। इस मौके पर 98 बटालियन के एनसीसी अधिकारी राजेश यादव, विनोद मिश्रा, एओओ मदन मोहन यादव, वीपीएम उमेश चंद्र मौर्य, वीसीपीएम अशोक कुमार कुशवाहा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अखिलेश चन्द्र यादव, राजेश यादव, राममिलन यादव, ज्ञान प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534