जौनपुर सिटी : पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए संजीवनी : अरविंद पटेल


जौनपुर। वृक्ष मानव जीवन के लिए संजीवनी है सदियों से ऋषियों-मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन के लिए पेड़ पौधों को लगाकर उनकी पूजा-अर्चना शुरु की। यह बातें सिरकोनी विकास क्षेत्र के सादात, मसौड़ा, कजगांव गांव में ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के जिला संयोजक अरविंद कुमार पटेल ने कही।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पीपल, नीम आदि पेड़ों की पूजा इसलिए की जाती हैं कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन को प्रतिदिन ऑक्सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते है क्योंकि पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन का श्रोत आक्सीजन प्राप्त होता है इसलिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं की जीवन रक्षा के लिए अधिक से अधिक से अधिक पेड़ लगायें और स्वस्थ व निरोग रहे। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगायें। इस अवसर पर गांव में नीम और आम के वृक्ष लगायें गये मनुष्य को अपने से ज्यादा वृक्ष की रक्षा करनी चाहिये। इस कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार पटेल, विपिन कुमार पटेल, तारकेश्वर, राहुल मौर्या, राहुल यादव, शाह आलम अंसारी, नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने पौधरोपण किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534