जौनपुर। महाविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के आहवान पर त्रिदिवसीय काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है। 31 अगस्त को राज कालेज में समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त बैठककर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षक एवं कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा पर भारी रोष व्यक्त किया तथा महाविद्यालयीय समस्त कार्य का स्थगित रखा। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालयीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी ओझा ने किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निर्णय नहीं लेती हैं तो लखनऊ विधानभवन के समक्ष एक विशाल धरने के लिए हमें तैयार रहना होगा। बैठक में डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. मयानन्द उपाध्याय, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, डॉ. ओमप्रकाश दुबे, डॉ. विजय बहादुर यादव, डॉ. अखिलेश गौतम, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. अजय मिश्र, डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय, निशीथ कुमार सिंह, डॉ. गंगाधर शुक्ला, डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, गगनप्रीत कौर, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, चन्द्राम्बुज कश्यप, रामफेर यादव, सुधाकर मौर्य, संजय सिंह, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. श्यामसुन्दर उपाध्याय ने किया।
0 Comments