जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के अमिलिया गांव में विवाहिता को घर में घुसकर मारने के आरोप में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिये गये तहरीर में अमिलिया निवासी विमला सिंह पत्नी अभयजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पड़ोसी आनंद सिंह पुत्र संकठा सिंह, अवनीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह अकारण घर में घुसकर मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। पड़ोसी लोगों ने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 354, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Tags
Jaunpur