मुंगराबादशाहपुर अपडेट : मैजिक की चपेट में आने से कांवरिया की मौत

जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर नेशनल हाईवे 31 स्थित सतहरिया पुलिस चौकी के निकट मैजिक की चपेट में आने से एक कांवरियां गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जौनपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। कांवरिया के मौत की खबर लगते ही अन्य साथी कावरियों ने उत्पात मचाते हुए सतहरिया और पंवारा बाजार में चक्कजाम कर दिया। घटना बुधवार को भोर 3 बजे की है।
इलाहाबाद से गंगाजल लेकर कांवरियों का समूह दियावा महादेव मंदिर मछलीशहर जा रहा था। रात में अधिकतर कांवरिया पुलिस चौकी और अन्य स्थानों पर रुके थे तड़के लगभग तीन बजे सतहरिया के पास जौनपुर से लखनऊ की तरफ जा रही मैजिक की चपेट में आने से नीरज दूबे (30) पुत्र उमाकान्त दुबे निवासी ग्राम बेलासिन थाना मछलीशहर गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में नीरज को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जौनपुर ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। साथी कांवरिया के मौत की खबर लगते ही कांवरियों ने उग्र रुप धारण कर लिया जौनपुर डिपो व कैंट डिपो की ऐसी जनरथ बस में तोड़फोड़ करते हुए सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया। तोड़फोड़ व चक्काजाम होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। मछलीशहर के सीओ एके शुक्ला, एसडीएम जेएस सचान भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया लेकिन थोड़ी ही देर बाद कांवरियों के समूह ने पंवारा बाजार में चक्काजाम कर दिया एक बार फिर पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर प्रशासन किसी तरह से जाम समाप्त कराने में कामयाब हो सका। फिलहाल किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की भारी भरकम फोर्स, फायर ब्रिागेड की गाड़ी पंवारा, सतहरिया व मुंगराबादशाहपुर में तैनात कर दी गयी है। घटना को लेकर कांवरियों में आक्रोश बना हुआ है। मैजिक को पुलिस ने पकड़ने का दावा किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534