सुइथाकला : प्राथमिक विद्यालय जहीरूद्दीनपुर में स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जहीरूद्दीनपुर में वाग्देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना के उपरान्त स्मार्ट क्लास का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में स्मार्ट क्लास बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के लिये वरदान साबित होगा। हाइटेक शिक्षा एवं डिजिटल इण्डिया के इस दौर में जहां इस तरह की शिक्षा प्रणाली से बच्चों में तकनीकी शिक्षा एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं के प्रति लगाव होगा, वहीं भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया का सपना भी साकार होगा। सम्प्रति परिषदीय विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा निजी इंग्लिश मीडियम एवं मॉडल स्कूलों से है। उन्होंने कहा कि हमारे परिषदीय विद्यालयों में अनुभवी प्रशिक्षित एवं योग्य अध्यापक हैं। इन्हें केवल पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्व के निर्वहन करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक झगड़ू राम ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक अनिल अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीमा यादव, इसरावती, सुनीता देवी, अनुपमा अग्रहरि, शिवम सिंह, संजय सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534