बख्शा : फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा एवं धनियामऊ बाजार में रबर से बने फर्जी अंगूठे से आधार कार्ड बनाये जाने का भंडाफोड़ हुआ है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक फरार हो गया। आरोपियों के पास से फर्जी अगूंठे का रबर क्लोन, लैपटॉप व फर्जी आधारकार्ड बनाने का उपकरण बरामद हुआ है। आरोपी नये आधार कार्ड बनाने के साथ आधार में ग्राहक से सौ रुपये लेकर त्रुटि सुधार भी किया करते थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई के निर्देश पर शनिवार शाम जरिये मुखबीर सूचना मिली कि नौपेड़वा बाजार मई रोड पर स्थित रोहित मोबाइल शॉप पर फर्जी ठंग से तैयार रबर क्लोन अंगूठा से फर्जी आधार कार्ड बड़े पैमाने पर बनाया जाता है। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव व हमराही पवन दूबे एवं जयराम तिवारी उक्त दुकान पर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया। दुकान संचालक रोहित कुमार भागने का प्रयास किया तो दबोच लिया गया। मौके से पुलिस फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली रबर की अगूंठे का क्लोन, लैपटप, बायोमेट्रिक थम्स मशीन, आई स्केनर, कैमरा सहित नौ आधार पर्ची बरामद कर थाने ले गई। पूछताछ में रोहित ने धनियामऊ में देवेश मोबाइल शाप पर भी इसी तरह का काम होने की बात बतायी तो पुलिस देवेश मोबाइल की दुकान पर भी छापेमारी की तो मौके से कृष्ण कुमार जायसवाल दबोच लिया गया जबकि देवेश जायसवाल फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के साथ ग्राहकों का आधार त्रुटि सुधार भी किया जाता था उसके एवज में ग्राहक से सौ रुपया लिया जाता है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय भेज दिया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534