जौनपुर सिटी : अपना दल के कैम्प में छह दर्जन लोगों ने ली सक्रिय सदस्यता

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर अपना दल ने टीबी हास्पिटल रोड़ पर कैम्प लगाकर दूसरी आजादी की महाक्रान्ति दिवस के रूप में मनाया और कैम्प के दौरान पाँच से छह दर्जन लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया। दूसरी आजादी के नाम पर आम जनता कैम्प से प्रभावित रहा। मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि आज से लगभग 18 वर्ष पहले 23 अगस्त 1999 को भारत के मूल निवासी के मसीहा अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल पटेल फूलपुर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन करके इलाहाबाद के पीडी टण्डन पार्क में एक जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। रैली में आपार भीड़ हो गया। सत्ता में बैठे लोगों को खतरा महसूस होने लगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर रैली में भगदड़ करके प्रशासन डॉ. सोने लाल पटेल पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शी बातते हैं कि 40 राउण्ड से ज्यादा गोलियां चली। मीडिया के कारण डॉ. सोने लाल पटेल बच सके। डॉ. पटेल के शरीर में 27 फैक्चर मिला था। डॉ. पटेल को और उनके सर्मथकों को जाति सूचक शब्द से गालियां दिया गया। कहा गया कि कुर्मी, कोईरी खेती करेंगे कि राजनीति करेंगे। उस समय भारत के मूल निवासी को लगा कि यह तो जलियावाला बाग कांड से कम नहीं है। 50 लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाकर प्रताडि़त किया गया। तब से अपना दल 23 अगस्त को दूसरी आजादी की प्रथम क्रान्ति दिवस के रूप मनाती है।
जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि आजाद तो भारत के नेता पूंजीपति साधू सन्यासी और बड़े अधिकारी ही है ये वर्ग आजाद होकर भारत के मूल निवासी पर शासन कर रहा है। बिल्कुल अंग्रेजों या कुछ उससे भी ज्यादा अत्याचार देश के जनता पर कर रहे है। पहली आजादी हमारे पूर्वज गोरों, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा था तथा दूसरी आजादी हम लोगों को भारत के इन काले अंग्रेजों से लड़ना होगा तभी भारत का मूल निवासी आजाद होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, कारीगर, वास्तुकार आज भी देश के नेताओं और अफसरों का गुलाम है। आर्थिक और मानसिक आजादी के बगैर आजादी अर्थहीन है जातिविहिन समाज के बिना आजादी का कोई मतलब नहीं है। अपना दल जब भी सत्ता में आयेगा तो देश से जाति प्रथा खत्म कर देगा। संचालन डॉ. प्रदीप पटेल ने किया। इस मौके पर लालचन्द्र पटेल, डॉ. अरविंद पटेल, ललई सरोज, दीपक कश्यप, श्यामधारी, राहुल मौर्या, संजय मौर्या, रामचंदर पाल, बृजेंद्र पटेल, अमर बहादुर चौहान, महेंद्र पटेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।


  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534