Adsense

सुरेरी : जांच अधिकारी से अपनी पीड़ा खुलकर बयां किये लाभार्थी

सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा भदखिन में मंगलवार को पांचवे दिन जांच के दौरान लोग उस समय आवाक रह गये। जब इस बात की जानकारी हुई की प्रधान पति द्वारा अपने चहेतों तक से भी एक से अधिक आवास देने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की गयी थी उसके बावजूद भी आवास अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। वहीं जांच के दौरान कुछ लाभार्थियों को यह भी जानकारी नहीं थी कि उन्हें भी लोहिया आवास मिला है जबकि आवास के लिए आये धन को प्रधान द्वारा निकाल कर गबन कर लिया गया।
विकासखंड रामपुर के भदखिन गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्रामसभा में भारी अनियमितता कर धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जिस पर डीएम द्वारा जांच टीम गठित कर रामपुर ब्लाक के एडियो एजी श्रवण कुमार उपाध्याय को जांच अधिकारी नामित किया गया था। दोपहर बाद एडियो एजी गांव में पहुंचकर आवास के लाभार्थियों से आवास मिलने की जानकारी लेने लगे उस दौरान आवास के लाभार्थी प्रसिद्ध पुत्र सामदेव, बुलाकी पत्नी बाबूलाल ने प्रधानपति कैलाश यादव को आये 35 हजार आवास के किश्त में पाँच हजार अपने पास से देने की बात कही और वहीं अमरनाथ पुत्र राजबली ने 70 हजार रुपये आये आवास के किश्त में 20 हजार रुपये प्रधानपति को देने की बात कही। ग्रामसभा के लोग उस समय दांतों तले अंगुली दबाने लगे जब उनको जांच के दौरान इस बात की जानकारी हुई की प्रधानपति द्वारा अपने ही कुछ चहेतों से एक से अधिक आवास देने के नाम पर मोटी रकम तो वसूली कर लिये लेकिन आवास अभी भी अपूर्ण पड़ा है। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को बताया कि गांव के विजय शंकर पुत्र महरुप, बलवंता पुत्र रामखेलावन व राजेश आदि लोगों के परिवार में अलग-अलग नामों से प्रधान पति द्वारा आर्थिक लाभ लेकर किसी को दो तो किसी को तीन-तीन आवास का लाभार्थी तो बना दिये लेकिन मौके पर आवास पूर्ण नहीं मिले। कुछ लाभार्थी ने प्रधानपति को ही आवास का पूरा पैसा निकालकर दे देने की बात कही। जिसके कारण किसी के आवास की नींव तो किसी के आवास की दीवार ही खड़ी दिखी। इस संदर्भ में जांच अधिकारी एडियो एजी श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधान द्वारा आवास देने में जमकर वसूली की गई है। इस बात की जानकारी जांच में लाभार्थीयों ने खुद बताये।

  

Post a Comment

0 Comments