Adsense

सुइथाकला : स्कूल से गायब रहने वाले गुरू जी को बीएसए ने किया सस्पेंड

जौनपुर। स्कूल से गायब रहने वाले एक और शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने बुधवार को निलंबित कर दिया। बीएसए ने यह कार्रवाई सुइथाकला विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक की रिपोर्ट पर की है। ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा में तैनात सहायक  अध्यापक चंदन सिंह पिछले कई दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से किया था। जिसके बाद डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि विद्यालय की रेंडम चेकिंग करायें। इसके अनुपालन में ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक ने बुधवार को विद्यालय में निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त शिक्षक गैर हाजिर मिले। स्कूल में तैनात अन्य शिक्षकों ने बताया कि उक्त शिक्षक पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। सनद रहे कि इसी ब्लाक में पिछले दिनों उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी ने प्राथ्ज्ञमिक विद्यालय सवर्णकला में बीते चार वर्ष से स्कूल न आने वाले शिक्षक इंद्र बहादुर सिंह को पकड़ लिया। उनके स्थान पर बसंत लाल नामक एक फर्जी शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए पाया गया था। उसे भी निलंबित कर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments