खेतासराय : सड़क बनते देर नहीं टूटना शुरु हो गई

खेतासराय-दीदारगंज और जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर गिट्टी उखड़ कर हुए गड्ढे
जौनपुर। जौनपुर-शाहगंज मार्ग और खेतासराय-दीदारगंज मार्ग का निर्माण इसी वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है लेकिन यह सड़क पहली बरसात नहीं झेल पाई है। जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर जपटापुर से शाहगंज के बीच आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर काली गिट्टी और डामर उखड़ गया है। गुरैनी में कलवारी पोखरा और बाजार में दो स्थानों पर मनेछा बाजार में हबीब हॉस्पिटल के सामने स्थित अवैध बालू मंडी, गोरारी पोखरा के सामने व आजाद कालेज उसरहता के सामने सड़क में काली गिट्टी व डामर उखड़ कर गड्ढे बन गए है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इस सड़क का निर्माण भी इसी वर्ष किया गया है। इसके अलावा जैगहां मार्ग जमदहां बाजार में सड़क में गड्ढे बन गए हैं। यहां तो दुकानदारों ने बकायदा गड्ढे वाले स्थान पर लाल झंडी, रेडियम का फाइबर भी लगा दिया है ताकि आने जाने वाले वाहनों को पता चल सके कि यहां पर गड्ढा हो गया है। सड़क क्यों टूटी इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना हैं कि मानकों की अनदेखी कर सड़क निर्माण किया गया वहीं कुछ वाहन चालकों का कहना हैं कि इस मार्ग के बनने के बाद इधर से आरटीओ विभाग की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन बेखौफ हो रहा है।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534