जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सरकारी राशन लूटने के मामले में बुधवार को दिन पाँच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया। बताते हैं कि लालपुर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार बाबूराम यादव ने छह अगस्त को सरकारी राशन लूटने तथा वितरण रजिस्टर लूटकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया था। थानाध्यक्ष देवतानंद सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विक्रम सोनकर, रुस्तम अली, रामचन्द्र नागर तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गये है।
Tags
Jaunpur