Adsense

नेवढि़या : गांव में गिरा है बिजली का तार, घटना के तीन दिन बाद भी नहीं बना

जौनपुर। रामनगर विकासखण्ड के नेवढि़या पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों की उदासीनता के कारण तीन दिनों से ग्रामीणों को अंधेरों में गुजर बसर करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कर्मचारी गिरे हुए तार को जोड़ने नहीं पहुंचा जबकि गुरुवार को तार के टूटकर गिरने से एक भैंस की मौत हो गयी थी उसके बाद भी विभागीय कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार नेवढि़या गांव में बीते गुरुवार को 440 बोल्ट के बिजली का तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई थी। वहीं तार गिरने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पावर हाउस पर दी गई। सूचना के बाद उक्त गांव की बिजली सप्लाई तो बंद कर दी गई लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी विभाग का कोई भी कर्मचारी उस गिरे हुए तार को जोड़ने अभी तक नहीं पहुंचा जिससे तीन दिनों से नेवढि़या गांव के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में अंधेरे में जिंदगी जीने को विवश हैं। जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति काफी आक्रोश हैं। ग्रामीण तीर्थराज दुबे, त्रिवेणी, लल्लन, अर्जुन पाल आदि लोगों की मानें तो गिरे हुए तार को जोड़ने के लिए कई बार बिजली विभाग का चक्कर भी लगाया गया लेकिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हम लोगों की एक न सुनी गई बल्कि पावर हाउस से ही निकाल दिया गया। इस संदर्भ में जेई राजकुमार ने बताया कि हमे सूचना नहीं थी जल्द ही तार को जोड़वा कर बिजली सप्लाई शुरु करा दी जाएगी।

  

Post a Comment

0 Comments