जौनपुर। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर नं. 2 मड़ियाहूं के प्रांगण में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस चंद्रभूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
वक्ता अनिल पांडेय प्रधानाचार्य, रामकृष्ण पांडेय खुदीराम बोस को एक महान क्रांतिकारी, संघर्ष भरे जीवन कृत्यों का उल्लेख किया। इसी क्रम में सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि खुदीराम बोस ने कहा था मैं बहुत गरीब हूं मेरे पास मां भारती को देने के लिए कुछ नहीं है सिवाय मेरे प्राणों को जो आज दे रहा हूं। उमेश कुमार पाठक, संजीव दुबे ने उनके जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। विद्यालय के अध्यापक संत लाल यादव, राजाराम, लालमणि यादव, सुरेश यादव, मैडम श्रीमती कमला विश्वकर्मा, गीता यादव, निर्मला पटेल, प्रेमतुला, राशि ने खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। संचालन उमेश पाठक ने किया।
Tags
Jaunpur