रामपुर : तहसील परिसर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने जमकर किया प्रदर्शन


रामपुर, जौनपुर। शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उ.प्र. जनपद शाखा जौनपुर तहसील मड़ियाहूं के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि शिक्षक कर्मचारी, शिक्षक संगठन, लेखपाल संगठन, सिंचाई विभाग, सफाई कर्मचारी संगठन के लोग "पुरानी पेंशन बहाल करो, एनपीएसगो बैंक नारे के साथ भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर शिक्षक नेता अश्वनी सिह ने कहा कि किस आधार पर सांसद, विधायक, एमएलसी सहित जनप्रतिनिधियों को पेंशन दिया जा रहा है यदि यह पेंशन के पात्र हैं तो सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए यदि सरकार ने हमारी मांगों को अनदेखा किया तो आगामी चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसी क्रम अन्य उपस्थित संगठन के नेताओं ने कहा कि 2004 के पश्चात विभिन्न राजनैतिक दल की सरकारें पदासीन हुई लेकिन किसी ने भी आपकी इस अति आवश्यक एवं जायज मांग को नहीं माना जो कि अनुचित है। इस अवसर पर मनीष सिंह, रमेश मिश्रा, सन्तोष सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजेन्दर यादव, जयप्रकाश सिंह, रविन्दर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534