- स्वच्छ भारत मिशन का नहीं दिखा कोई असर
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ब्लॉक मुफ्तीगंज के अंतर्गत ग्राम मुर्की में स्वच्छ भारत मिशन का कोई असर नहीं देखने को मिला। बस्ती के लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है।
ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम सरकी से ग्राम सूरतपुर मेन रोड स्थित नहर के किनारे मुर्की गांव की हरिजन बस्ती की महिलाएं, पुरुष, बच्चे रोड के किनारे शौच के लिए सुबह शाम आसानी से देखने को मिल जाते है। जिससे रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को अपना नाक बंद करके जाना पड़ता है। गंदगी के कारण लोग अपना रास्ता भी बदलने को मजबूर रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन का असर इस गांव पर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
संबंधित विभाग के अधिकारी भी सरकार के स्वच्छता मिशन में ईमानदारी से साथ देते तो ग्रामीणों को ऐसी हरकत नहीं करनी पड़ती जहां पर सरकार एक तरफ अभियान चलाकर भारत को स्वच्छ बनाना चाहते है वहीं पर विभाग की कमी से ग्रामीण खुले में शौंच करने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने स्वच्छ मिशन अभियान के संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गांव में घर-घर में शौचालय बनवाने की मांग किया है।
Tags
Jaunpur