Adsense

जफराबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर पहले विश्वास में लिया, फिर पैसा, मोबाइल लेकर चम्पत हो गया ठग

इजहार हुसैन
जौनपुर। एटीएम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर एक ठग ने वाराणसी जनपद के पांडेपुर निवासी उजाला विश्वकर्मा से पहले तो तीन हजार रूपये एेंठ लिये। फिर नौकरी लगवाने के लिये उसे वाराणसी से जफराबाद ले आया और बैंक अधिकारी से बात करने के लिये उजाला से मोबाईल मांगी बात करते करते लेकर चम्पत हो गया। काफी समय बाद जब वह नहीं लौटा तो उजाला को अपनी ठगी का एहसास हो गया और वह बिना कोई शिकायत दर्ज कराये ही वाराणसी लौट गया।
बुधवार को उजाला विश्वकर्मा वाराणसी रेलवे जंक्शन के पास नौकरी के सिलसिले में घूम रहे थे। वहीं उन्हें एक ठग जिसने अपना नाम बृजेश बताया और कहा कि वह लोगों को एटीएम में गार्ड की नौकरी दिलवाता है। इसके लिए उसने उजाला से पाँच हजार रुपये खर्च की बात कही। उजाला ने जेब में रखे तीन हजार रूपये में ही काम कराने को कहा। ठग उसे जफराबाद के एटीएम में खाली जगह का हवाला देकर वाराणसी से ट्रेन पकड़कर जफराबाद जंक्शन पर आ गया और बैंक अधिकारी से बात करने के बहाने उजाला की मोबाईल लेकर चम्पत हो गया।

Post a Comment

0 Comments