जौनपुर। धरती पर बढ़ रहा प्रदूषण जितना पर्यावरण के लिए घातक है उससे अधिक मानव जीवन के लिए इसे संतुलित रखने और इस विकट समस्या से निजात पाने के लिए पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प है। यह बातें शनिवार को शाम क्षेत्र के प्रेम का पूरा गांव में जनउपयोगी नीम का पौध रोपित करने के पश्चात उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता एवं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी अजय शंकर दुबे ने कही। श्री दुबे ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह आस-पास के क्षेत्रों मन्दिरों, स्कूलों में अभियान चलाकर पौध रोपित करें जिससे पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त लोग कम से कम एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प लें। इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, ग्रामवासी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur