चंदवक : राजकीय विद्यालय की गिरी बाउंड्रीवाल, टपक रही है छत

पिलरों में आयी दरार, किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बलरामपुर गांव में नवनिर्मित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल तेज बारिश के चलते जहां ढह गई वहीं कमरों की छतों से पानी टपक रहा है। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं कोई हादसा न हो जाय इसको लेकर अध्यापक सहमे रहते है। विद्यालय विभाग को 2015 हैंडओवर हुआ था।
डोभी विकासखंड के ग्राम पंचायत बलरामपुर में छात्रों की सहूलियत को देखते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वीकृति हुआ। मानक के विपरीत बनी बिल्डिंग 2015 में विभाग को हैंडओवर हुई। इसके बाद उसमें अध्ययन अध्यापन शुरु हुआ। दो वर्ष भी नहीं बिता की बिल्डिंग जर्जर हो गई। पिछले दो दिनों हुई तेज बारिश में जहां बाउंड्रीवाल ढह गई वहीं सभी कमरों का छत टपक रहा है। छत टपकने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं अध्यापक हादसे की अनहोनी से डरे सहमे हुए है। जिम्मेदार आँख मूदे बैठे हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि चार अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया हूं। विद्यालय जर्जर हालत में है। बाउंड्रीवाल बरसात के कारण ढह गई है। छत टपक रहा है स्थिति गंभीर है। इस सम्बंध में पत्र लिख लिया हूं। अतिशीघ्र अधिकारियों को अवगत कराऊंगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534