जौनपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की जिला इकाई द्वारा केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 37540 रुपया जमा कराया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जौनपुर की मुख्य शाखा में धन जमा करते समय जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि केरल में आयी बाढ़ आपदा से जहां अब तक 350 से अधिक जानें गयीं तथा 2000 करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है, वहीं केरलवासियों के पास अब खाने-पीने की वस्तुओं के लाले पड़ गए हैं। केरल में इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने केरल की न तो भरपूर मदद की और न ही विदेशों से मिलने वाली मदद को ही स्वीकार किया। ऐसे में भारत की जनता ही केरलवासियों के लिए अपने-अपने स्तर से सहायता राशि जुटा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा रही है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, शमीम अंसारी, तारिक खान, अयाज आजमी आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur