Adsense

मुंगराबादशाहपुर : डॉ. प्रमोद के. सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड

ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उलेखनीय योगदान के लिए पहले भी मिल चुके है कई एवार्ड
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज में स्थित प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स के संस्थापक डॉ. प्रमोद के. सिंह को वल्स ब्रिाज यूनिवर्सिटी डोमिनिका, कॉमनवेल्थ सोसाइटी फॉर इनोवेशन एण्ड रिसर्च एवं इंटरनेशनल अचीवर फोरम द्वारा संयुक्त रुप से नईदिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. सिंह को यह एवार्ड विगत दिनों नईदिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए रवाण्डा के हाई कमिश्नर इरनेस्ट रवामुकियो व एम्बेस्डर ऑफ पीस एवार्ड (यूपीएफ दक्षिण कोरिया) प्रो. एसएस भाकरी एवं लोकसभा टीवी के चीफ एडिटर श्री श्याम सहाय द्वारा संयुक्त रुप से प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि डॉ. प्रमोद के. सिंह को इसके पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थाईलैण्ड के उपप्रधानमंत्री द्वारा प्राइड ऑफ इण्डिया विथ गोल्डमेडल, नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा भारत गौरव विथ गोल्डमेडल तथा वाल्सब्रिाज यूनिवर्सिटी, डोमिनिका द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि दी जा चुकी है। डॉ. प्रमोद को नईदिल्ली में मिले इस राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड से उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। एवार्ड मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने डॉ. प्रमोद के. सिंह को बधाइयां दी है।


Post a Comment

0 Comments