जौनपुर सिटी : भारत बंद को सफल बनाने के लिये स्वजातीय संगठनों ने की अपील

जौनपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा शाखा के नेतृत्व में दर्जनों स्वजातीय संगठनों ने नौ अगस्त दिन गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसी को लेकर बुधवार को नगर अंतर्गत नखास के सद्भावना पुल के बगल में स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर महासभा सहित तमाम संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित एससी, एसटी एक्ट सहित प्रोन्नति में आरक्षण के विरोध के लिए नौ अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसको हर हाल में सफल बनाना है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुधांशू सिंह सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीरज सिंह, सूरज सिंह, करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर, सन्नी सिंह, शैलेंद्र सिंह राजू, इरफान आजमी, रमन यादव, सोचन राम विश्वकर्मा, अमन अस्थाना, संतोष मिश्रा, मनोज यादव, सर्वेश सिंह, शरद सिंह सहित करणी सेना, प्रताप सेना हिन्दू संघ, ब्रााहृण महासभा, विश्वकर्मा समाज, अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा, प्रजापति, वैश्य, पाल, कायस्थ, अल्पसंख्यक समाज सहित तमाम अन्य पिछड़े वर्ग के लोग उपस्थित होकर एक साथ बंद को सफल बनाने की अपील किया।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534