Adsense

जलालपुर : श्रद्धा और उल्लास के साथ मना ईद उल अजहा का त्यौहार

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे सहित ग्रामीण अंचलो की ईदगाहों सहित मस्जिदों मे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी। कस्बे मे स्थित  ईदगाह खुदाबख्श मे मौलाना कादरी साहब के सानिध्य मे नमाज अदा की गयी जिसमे भारी तादाद मे लोगो ने ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा किया। वहा पर उस वक्त अद्भुत नजारा देखने को मिला जब हजारो सर सजदे मे थे और दोनो हाथ  देश में अमन चैन की दुवाओं के लिए बुलन्द हुये। इस अवसर पर ईदगाह खुदाबख्श के अध्यक्ष मोहम्मद जहीर ने दूर दूर से आए हुए आवाम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईद-उल-जुहा तालीम देता है कि इन्सान को खुदा का कहा मानने मे, सच्चाई की राह मे, अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।वही इन्शान अपने खुदा मे मजबूत यकीन और अक़ीदा रखता है उस पर अल्लाह रहमत बरसाते है। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार हमें कुर्बानी का पैगाम देती है। धन दौलत और हर वह चीज जो हमें दुनियावी  लालच मे गिरफ्तार करती है। साथ ही साथ बुरे काम करने के लिए बढ़ावा देती है उसको अल्लाह की राह मे त्याग करना सिखाती है ।ईद की नमाज खत्म होते ही लोग एक दूसरे के गले मिलकर खुशी का इजहार जाहिर करते हुए ईद की बधाइयां दिया।ईदगाह खुदावख्श के प्रबन्धक मोहम्मद आरिफ ने दूर दराज से आये आवाम को मुबारकवाद दिया। देर शाम तक  दोनो सम्प्रदाय के लोगो ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल  पेश करते हुए एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते  नजर आये ।वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  पुलिस इस्पैक्टर देवतानन्द सिंह मय हमराही मौके पर मुस्तैद रहे। इसी तरह रेहटी चवरी छतारी महरेव पुरेव गड़हर सहित अन्य मस्जिदो मे ईदुल अजहा  की नमाज अदा की गयी और एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देते हुए  खुशी का इजहार किया ।


Post a Comment

0 Comments