Adsense

मछलीशहर : गांव में भटक रहे मासूम बच्चों को किया पुलिस के हवाले

पति से विवाद के बाद पत्नी भी घर छोड़कर है फरार
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के पौहा गांव में दो अज्ञात मासूम बच्चों को भटकते देख ग्रामीणों ने उसे अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों मासूम भाई बहन है और इलाहाबाद जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के कटहरा बाजार निवासी अब्बू के बेटा एंव बेटी बताये जा रहे है।
बताते हैं कि गुरुवार को उक्त गांव निवासी अब्बू अपने बच्चों इरफान (7) एवं तस्लीमा (6) को लेकर जंघई पहुंचा और वहीं पर दोनों बच्चों को एक बस में बैठाकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया। बस के कुछ दूर पहुंचने के बाद चालक एवं परिचालक द्वारा पुलिस को सूचना देने के बजाय रास्ते में ही उतार दिया। मासूम दोनों बच्चे भटकते हुए दोनों पौहा गांव में पहुंच गये। बच्चों द्वारा आपबीती बताये जाने के बाद ग्रामीणों ने उन बच्चों को भोजन कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली पहुंचे भाई बहन ने बताया कि उनकी मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मां घर छोड़कर चली गयी तो उनका पिता दोनों को लेकर जंघई आया जहां पर एक बस में बैठाकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया। कोतवाली में पहुंचने के बाद दोनों बच्चों ने अपना नाम इरफान (7), तस्लीमा (6) बताया है। उक्त बाजार के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय खेतना में कक्षा एक तथा दो में पढ़ने की बात भी बतायी। पुलिस बच्चों के अभिभावक को ढूढने के प्रयास में जुटी हैं।


Post a Comment

0 Comments