खेतासराय : अराजकतत्वों ने स्कूल में प्रधानाचार्य से की अभद्रता

31 हजार लूट का प्रधानाचार्य ने लगाया आरोप
जौनपुर। स्कूल परिसर में घूम रहे एक अज्ञात युवक को प्रधानाचार्य द्वारा डांटकर भगा दिए जाने से नाराज युवक ने गुरुवार को एक दर्जन अराजकतत्वों के साथ स्कूल में धावा बोल दिया। कार्यालय में घुसकर अराजकतत्वों ने 31 हजार रुपये लूट लिये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। बाकी युवक बाइक से भाग लिये।
खेतासराय के सफीपुर गांव में स्थित श्री द्वारिका प्रसाद इण्टर कालेज में सुबह स्कूल खुलने के बाद प्रधानाचार्य को गेट के अंदर परिसर में एक संदिग्ध युवक टहलता दिखाई दिया। प्रधानाचार्य ने उससे पूछताछ किया तो वह टालमटोल कर गया। उसके साथ कड़ाई से पेश आने पर युवक स्कूल से परिसर से निकल गया। एक घंटा बाद तीन बाइक से लगभग एक दर्जन अराजकतत्व हाकी डंडे के साथ स्कूल में पहुंच गये और गाली-गलौज देते स्कूल कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे। आरोप हैं कि अराजकतत्वों ने आलमारी से 31 हजार 100 रुपये लूट लिए। इस दौरान एक युवक को स्कूल कर्मचारियों ने पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के अनुसार प्रधानाचार्य द्वारा तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534