जौनपुर सिटी : रामपुर में हुए बैं​क मित्र से लूट का खुलासा, इनामी लुटेरा गिरफ्तार

लूट के एक लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक से 10 अगस्त को पैसा निकालकर आते समय रास्ते में बैंक मित्र से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया और इस मामले में इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक रामपुर प्रशान्त श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद कुमार यादव, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव सिंह, सर्विलान्स प्रभारी अगमदास तथा महिला थानाध्यक्ष श्रीमती तारावती यादव मय हमराहियान के साथ चौकी जमालापुर पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बैंक मित्र से लूट करने वाला शातिर लुटेरा शनि सिंह अपने घर पट्टी जमालापुर में मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा 15000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी शनि उर्फ मनीष सिंह पुत्र स्व. ओमप्रकाश सिंह निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर को समय 16.15 बजे उसके घर से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मु0अ0सं0 157/18 धारा 392/506 भादवि में लूटा गया एक लाख रुपया नकद व घटना में प्रयुक्त चोरी की हीरो होन्डा पैशन प्रो बिना नम्बर के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके विरूद्ध थानों में कुल 15 अभियोग पंजीकृत है। यह अभियुक्त थाना रामपुर के मुकदमा अपराध संख्या 153/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट तथा मुअसं 157/18 धारा 392/506 भादवि में वांछित अभियुक्त था।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534