जौनपुर सिटी : राष्ट्र के प्रति दानवीरता की अतुलनीय मिशाल बने धनराज यादव

जौनपुर। अपने कर्तव्यों को राष्ट्र के प्रति समर्पण, निष्ठा के मिशाल बने धनराज यादव जो कन्हौली, मुफ्तीगंज केराकत तहसील के निवासी है। 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि के रुप में अपनी जीवन भर की कमाई को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में रु. 5 लाख का चेक जिसकी संख्या 399627 डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौंपा। उनके इस दरियादिली का जिलाधिकारी ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी अधिकारी भी कायल हो गये। 74 वर्षीय बुजुर्ग धनराज यादव जी को प्रेक्षागृह में अधिकारियों को बुलाकर उनके बीच जिलाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। साधारण रुप से दिखने वाले नंगे पव चलने वाले धनराज यादव ने पाई-पाई जोड़कर रखी गयी कमाई को परिवार में न देकर राष्ट्र को समर्पित किया। उनके इस राष्ट्र के प्रति दानवीरता की हर जगह प्रशंसा हो रही है। उनके इस अतुलनीय सहयोग से सीख लेते हुए समाज के कई संगठनों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनके इस पुनित कार्य के लिए प्रेरणादायक के रुप में योगी हरदेवनाथ को सहयोगी मानते हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534