Adsense

जौनपुर सिटी : गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में घुसा पानी


  • बाढ़ की जद में पहले आते है खुटहन, केराकत के गांव
  • बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सतर्क हुए गांव के लोग

जौनपुर। जिले में गोमती नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए निचले तबके के लोग पहले से सतर्क हो गये है। नगर के हनुमान घाट, गोपी घाट, विसर्जन घाट की सीढ़ियां डूब गयी है। साथ गोमतेश्वर महादेव का मंदिर पूरी तरह बढ़े जलस्तर में डूब गया है। पानी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है। बढ़े हुए जलस्तर के बारे में जानकारों का मानना है कि जिले में अधिक बारिश नहीं हुई है लेकिन गंगा नदी में बढ़े जलस्तर और उसके दबाव के कारण गोमती का जलस्तर बढ़ रहा है। साथ ही इस नदी में पानी भी छोड़ा गया है।
गौरतलब हो कि गोमती नदी का जलस्तर पिछले 48 घंटे के भीतर 75 सेंटीमीटर बढ़ा है। गोमती में उफान के चलते शाहीपुल के निकट गोपी घाट पर स्थित गोमतेश्वर मंदिर में पानी घुस गया।  घाट की करीब पांच से अधिक सीढ़ियां डूब गयी है हालांकि खतरे के निशान से नदी का जलस्तर काफी नीचे है। फिर भी नदी के जलस्तर में हो रही तेजी से बढ़ोत्तरी से नदी के किनारे रहने वाले लोग सतर्क हो गये है। इधर जिले के खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा, बीरमपुर, उदयीपुर दीपी, सुतौली, तिलवारी, शाहपुर सानी आदि गांव प्रभावित होते हैं। केराकत इलाके में भी गोमती नदी के किनारे के गांवों में पानी डूब जाता है।  नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी को देखते हुए केराकत व आस पास नदी के किनारे के गांव के लोग सतर्क हो गये हैं। 24 घंटे पहले नदी का जलस्तर 180 सेंटीमीटर मापा गया था जो गुरुवार की शाम तक बढ़कर 255 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है हालांकि खतरे का निशान 960 सेंटीमीटर पर है।


Post a Comment

0 Comments