खुटहन : 15 दिनों से ढिबरी युग में जी रहे ग्रामीण, नहीं बदला जा रहा ट्रांसफार्मर

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के डिहिया गांव में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने से पानी की टंकी में पानी का सप्लाई रूका गया है। पानी पीने के लिए गांव के लोगो को काफ़ी किल्लत हो रही है। बिजली विभाग के जूनियर अभियन्ता ने दूरभाष पर बताया कि बारिश की वजह से नहीं बन पा रहा है। ट्रांसफार्मर ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हमने कई बार जेई और एसडीओ शाहगंज से बात कि लेकिन कोई सही जबाब बिजली बिभाग के अधिकारियों के द्वारा नहीं मिला। जिससे ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। जेई पुनीत सिंह ने बताया कि मैं भी कई बार अधिकारियों से इस बिषय पर चर्चा किया लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला। आश्वासन के शिवा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दो दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम लोग बिजली विभाग के पावर हाउस खुटहन का घेराव करेंगे। इस मौके पर प्रदीप सिंह, मुन्नू सिंह, बिपिन सिंह, कल्लू सिंह, बेचन सिंह, बबलू पाण्डेय, महेंद्र सिंह, पप्पू पाण्डेय व अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534