जौनपुर सिटी : भारत की अखण्डता आज एकजुटता पर निर्भरः तरूण शुक्ल

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा मंगलवार को अखण्ड भारत दिवस मनाया गया जहां काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष तरूण शुक्ल ने कहा कि भारत की अखण्डता आज एकजुटता पर निर्भर है। एकजुटता ही सबल राष्ट्र व अखण्डता का परिचायक है। नगर के बड़े हनुमान मन्दिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के बीच श्री शुक्ल ने कहा कि आज समय आ चुका है कि हमें ठकुरानी व मेहतरानी के बीच की खाईं को पाटा जाय। उन्होंने कहा कि आज हमारे राष्ट्र को हिन्दुस्थान का दर्जा दिलाना होगा जिसके लिये हिन्दू हृदय सम्राट डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिन्दुस्तान के हिन्दुओं के लिये देश-विदेश की हर जाति, राज्य, पंथ, वर्ग, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, व्यवसाय, लिंग के हर हिन्दुओं की सांस्कृतिक, धार्मिक, व्यक्तिगत, पारिवारिक व राजनैतिक आकांक्षाओं और अधिकारों के लिये एक मंच बना दिया है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की स्थापना हुई जिसकी राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, हिन्दू हेल्पलाइन, इण्डिया हेल्थ लाइन जैसी शाखा भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर तिवारी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिराम बिन्द, जिला मंत्री रघुवंश यादव, देवी सेवक, दीपक गुप्त, अवधेश चैहान, महेन्द्र चैहान, महेन्द्र यादव, रमेश मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण दुबे, बच्चू लाल, मिश्री लाल बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534