जौनपुर सिटी : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन से जिले में शोक की लहर

जौनपुर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर जैसे ही शाम को लोगों को मिली पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी धर्म व जाति के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अपनी शोक संवेदना प्रकट करना शुरु कर दिया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर शोकसभा को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जनता पार्टी के घटक भारतीय जनसंघ के ऊपर दोहरी सदस्यता का आरोप लगाया था, इस पर अटल जी ने विरोध करते हुए कहा था कि संघ में कोई सदस्यता की बात करते है तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरे पालक की तरह है हम जनता पार्टी से अलग हो सकते है लेकिन संघ के विचारों के खिलाफ कोई समझौता नहीं कर सकते है आगे चलकर जनसंघ से अलग होकर 6 अप्रैल 1980 को अटल जी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना हुई जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अटल बिहारी वाजपेयी थे। इस मौके पर विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र, रामहित निषाद, अनिता सिद्धार्थ, रामसिंह मौर्य, संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, मनोज दुबे, अभय राय, अंकित पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, अनुपमा राय, संगीता अग्रवाल, आशीष गुप्ता, संजय पाठक, नंदलाल यादव, विकास शर्मा, राजू दादा, जयशंकर पाल, अजय सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534