मीरगंज : 20 वर्ष से अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों के हितों की अनदेखी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का फोन रहा बंद
विद्यालय पर तैनात दोनों शिक्षकों की भरभरा गयी आँखें
मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर ब्लाक के आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसेरवा में बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के आदेश से विगत 20 वर्ष से सहायक अध्यापक के पद पर सुबाष चंद्र गुप्ता और सुरेंद्र कुमार मिश्र अध्यापन कार्य करते चले आ रहे हैं। निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ द्वारा एक प्रकरण में दोनों शिक्षकों के वेतन पर 14 वर्ष बाद रोक लगा दी गई थी। जिस संदर्भ में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में 33010/2012 वाद अंतिम सुनवाई में 10 सितम्बर 18 को लगा हुआ है लेकिन इसी बीच दोनों शिक्षकों के होश उस समय उड़ गए जब खण्ड शिक्षा अधिकारी बदलापुर द्वारा तथा कथित दो अन्य शिक्षकों को इसी पद पर नियुक्त किये जाने के मामले की उन्हें जानकारी हुई। कार्यरत दोनों शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय प्रसाद पाठक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से चुप्पी साध लिया जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह से सम्पर्क करने के लिए दूरभाष पर कई बार फोन किया गया लेकिन फोन नहीं लगा। वहीं मीडिया के सामने विद्यालय पर तैनात दोनों शिक्षकों की आंखें भरभरा गयी। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन विद्यालय में समर्पित कर दिया लेकिन विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते अब जीवन अंधकारमय लगने लगा है।
  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534