मछलीशहर : 4 सितंबर को लखनऊ में सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी : अखिलेश

हर हाल में मानदेय लेकर रहेंगे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक
मछलीशहर, जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के सदस्यों ने चार सितंबर को लखनऊ ईको गार्डन में सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। रविवार को विद्यालय बंद होने के बावजूद माध्यमिक वित्त विहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आरडी मेमोरियल इण्टर कॉलेज, धौरहरा मुंगराबादशाहपुर में एक बैठक करके लखनऊेचलने के लिए बसों की व्यवस्था करने एवं अपने-अपने विद्यालयों को बंद करने की बात कही।
  
अखिलेश सिंह ने कहा कि हम सभी शिक्षकों का दायित्व बनता है कि अपने सम्मानित प्रान्तीय अध्यक्ष शिक्षक विधायक लखनऊ उमेश द्विवेदी एवं माध्यमिक वित्त विहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष शिक्षक, विधायक बरेली मुरादाबाद संजय मिश्र के हाथों को मजबूत करें। जिससे हमारे मानदेय का मार्ग प्रशस्त हो सके। बैठक को प्रधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाल, शिक्षक महासभा के उपाध्यक्ष श्यामधर मिश्र, प्रान्तीय सदस्य विष्णु प्रताप सिंह तथा मण्डल महामंत्री अंकुर द्विवेदी ने सम्बोधित किया। बैठक में सरोज यादव, राजितराम यादव, रमेश सिंह, जयप्रकाश यादव, प्रमोद मौर्य, जयप्रकाश दूबे, विकास सिंह सहित क्षेत्र के तमाम प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे। संचालन प्रधानाचार्य महासभा के जिला महामंत्री शरद सिंह ने एवं आभार विद्यालय के प्रबन्धक रामलाल पाल ने व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534