Adsense

मछलीशहर : घटतौली के आरोप में गैस एजेंसी का गोदाम हुआ सीज

मछलीशहर, जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी ने गुरुवार को छह घण्टे शंकर गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडर की तौल करवायी। गोदाम में रखे 399 रसोई गैस के सिलेंडर में से 4 में तथा उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों के गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम पाई गई, जिसके सापेक्ष कार्रवाई करते हुए उक्त अधिकारी ने गोदाम सीज कर दिया है।
  
घटतौली की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, एआरओ अरुण कुमार वर्मा तथा बांट माप निरीक्षक एमपी गुप्ता और स्थानीय आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के साथ उक्त प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। गोदाम में रखे 399 रसोई गैस सिलेंडर का वजन किया गया। गोदाम में रखे चार सिलेंडर में मानक से कम गैस पाई गई। उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों को एजेंसी से कनेक्शन दिया गया था, उनके सिलेण्डर में भी गैस कम मिली। इसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने गैस की गोदाम में को सीज कर दिया है। कम गैस वाले सिलेण्डर को बरईपार गैस एजेंसी के मालिक को सुपुर्द किया गया है। उक्त प्रकरण में जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। उनके निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई करने की जानकारी उक्त अधिकारी ने दी है।


Post a Comment

0 Comments