मछलीशहर : भारत बंद : जबरी दुकान बंद कराने वालों पर दुकानदार ने दर्ज कराया मुकदमा

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहे पर दुकान बंद कराने को लेकर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब हो कि गुरुवार को एससी, एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के दौरान नगर के चुंगी चौराहे पर सुरेश जनरल स्टोर पर बैठे सोनू पुत्र सुरेश के साथ कुछ उपद्रवियों ने जबरन दुकान बंद कराने को लेकर मारपीट करने के साथ विवाद कर लिया था। मारपीट में सोनू के सिर में कई जगह चोट लग गई थी। जिसका उसने सीएचसी में इलाज करवाया। उसके बाद देर सायं कोतवाली पहुंचे भुक्तभोगी के पिता सुरेश जायसवाल ने अजय मिश्र ग्राम प्रधान व अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534