मीरगंज : कैम्प लगा वसूले एक लाख तीन हजार, कटियामारों में हड़कम्प

मीरगंज, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के गरियांव बाजार में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल एवं अवर अभियंता राकेश कुमार दुबे की टीम ने विद्युत वसूली का कैम्प लगाकर, विभाग ने एक लाख तीन हजार रुपए राजस्व वसूली की और 11 उपभोक्ताओं को नया विद्युत कनेक्शन निर्गत किया। इसी बीच बकाया के चलते छह उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई।
उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का बकाया बिल है वें जमा कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध करवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने बिजली चोरी करने वालो को आगाह किया हैं कि यदि अवैध कनेक्शन में पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समय रहते कनेक्शन कराकर बिजली का उपभोग करें। विद्युत विभाग के इस कड़े रुख के चलते क्षेत्र के अवैध कटियामारों में हड़कम्प मच गया है।


  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534