मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी गांव के पास हलऊ का पूरा में गोवंश से लदी ट्रक तालाब में पलट गयी। तालाब के गहरा होने के साथ उसमें जलकुंभी उगी होने के कारण उसमें सात गाय फंसकर डूबने से मर गयी जबकि छह गायों को पुलिस व गांव वालों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात को लगभग 12 बजे एक ट्रक फूलपुर की तरफ से गोवंश लाद कर मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहा था, अंधेरा होने की वजह से ट्रक चालक रास्ता भटक गया और ट्रक तरहठी गांव के आगे हलऊ का पूरा निकल गया जब चालक को गलत रास्ते की जानकारी हुई तो चालक ट्रक वापस मोड़कर लौटने लगा संकरा ग्रामीण रास्ता होने के कारण ट्रक एक तालाब में पलट गया। तालाब की गहराई अधिक होने व पानी के साथ जलकुंभी उगी होने की वजह से ट्रक तालाब में डूब गया, जिसके कारण सभी गाएं उसमें फंस गयी जिनमें सात गायों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन गाय व तीन बछिया बच गयी। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जीवित गायों को बाहर निकाल लिया। मौके से ट्रक चालक भागने मे सफल रहा। गांव में तनाव की स्थित पैदा हो गयी। हंगामा के बीच मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्थित को संभाला। पूरी रात पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। गांव के लोग भी डटे रहे किसी तरह से मृत गायों को तालाब से जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृत गायों का सुबह पोस्टमार्टम कराकर गांव के एक निर्जन स्थान पर दफना दिया गया है। ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है और उचित कार्रवाई किया जायेगा।
Tags
Jaunpur